इंदौर. फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी लगातार मिल रही है। जांच के बाद कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। अब इंदौर से मुंबई जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद इंदौर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है।
धमकी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इंदौर के एरोड्रम थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। यह धमकी सोशल मीडिया पर एक अकाउंट से मिली थी। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन तुरंत हरकत में आया और मुंबई में फ्लाइट की जांच करवाई गई। एरोड्रम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धमकी देने वाले अकाउंट की जांच कर रही है।
29 अक्टूबर को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-636, जो दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाती है, को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि धमकी में फ्लाइट में पाइप बम होने की बात कही गई थी। यह धमकी शाम करीब पौने पांच बजे सोशल मीडिया अकाउंट X@AdamLanza202 से मिली थी। यह अकाउंट अब सस्पेंड कर दिया गया है।
हालांकि, जिस समय धमकी मिली, उस समय तक फ्लाइट मुंबई के लिए उड़ान भर चुकी थी। मुंबई पहुंचने पर पूरी फ्लाइट की जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और सावधानी बरतने की अपील की है।
इंदौर एयरपोर्ट पर विंटर सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही चार नई उड़ानें भी शुरू की जा रही हैं। ये नई उड़ानें दिल्ली, जयपुर, पुणे और चेन्नई के लिए होंगी। इंडिया एयरलाइंस जयपुर के लिए नियमित और चेन्नई-पुणे के लिए हफ्ते में तीन दिन सीधी उड़ान सेवा शुरू कर रही है। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली के लिए नियमित उड़ान शुरू कर रही है।