एप डाउनलोड करें

Indore News : श्री दास हनुमान बगीची जय सियाराम बाबा स्मृति ट्रस्ट का आयोजन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 21 Jan 2024 01:39 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • 51,000 हजार दीपों से रोशन होगी दास बगीची, सामूहिक हनुमान चालीसा का होगा पाठ.
  • श्रीराम रक्षा स्त्रोत पाठ के साथ होगा हवनात्मक सुंदरकांड का पाठ, दोपहर 12.20 बजे होगी महाआरती.
  • अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की खुशियां आतिशबाजी व मिठाई वितरण कर मनाएंगे भक्त.

इंदौर : 

श्री दास हनुमान बगीची जय सियाराम बाबा स्मृति ट्रस्ट द्वारा सोमवार 22 जनवरी 2024 को एरोड्रम रोड़ स्थित पीलियाखाल दास हनुमान बगीची में अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की खुशियां दास बगीची में मनाई जाएगी।

दास बगीची के मुख्य पुजारी देवेंद्र तिवारी एवं कैलाश कुसुमाकर ने बताया कि सुबह 7.30 बजे श्रीराम रक्षा स्त्रोत पाठ के साथ हवनात्मक सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा वहीं प्रात: 10 बजे अभिषेक व पूजन का क्रम चलेगा। दोपहर 12.20 बजे दास हनुमान की महाआरती कर आतिशबाजी एवं प्रसादी का वितरण होगा।

शाम 4 बजे से भक्त मंडल द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं 5.30 बजे से भव्य श्रृंगार दर्शन, छप्पन भोग एवं दीपदान उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें 51 हजार दीपों से दास बगीची को रोशन किया जाएगा। शाम 6 बजे महाआरती के पश्चात प्रसादी वितरित की जाएगी। 7 बजे भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां भी इस दौरान दी जाएगी। रात्रि 11.30 बजे शयन आरती के पश्चात इस महोत्सव का समापन होगा।

एरोड्रम रोड़ स्थित पीलियाखाल दास हनुमान बगीची में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश विजयवर्गीय, पुष्यमित्र भार्गव, शंकर लालवानी, गोलू शुक्ला, सुदर्शन गुप्ता, कपिल शर्मा, संध्या यादव, वीरेंद्र गुप्ता सहित हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित होंगे।

20 को होगा प्रतिमा का अनावरण

श्री जय जय सियाराम बाबा स्मृति ट्रस्ट के वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि दास बगीची में शनिवार 20 जनवरी को श्री जय सियाराम बाबा की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। सुबह 8 बजे गुरूदेव का अभिषेक पूजन कर श्रृंगार एवं आरती की जाएगी। इसी दिन ब्राह्मण भोज भी आयोजित होगा एवं रात्रि 8 बजे श्री राम रामायण मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next