एप डाउनलोड करें

indore news : राष्ट्रीय परशुराम सेना ने दिया कलेक्टर आफिस में ज्ञापन

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Wed, 28 Jun 2023 01:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राष्ट्रीय परशुराम सेना

इंदौर :

  • वर्तमान समय में असामाजिक लोगों द्वारा धार्मिक भावनाओं को पहुचांई जा रही, ठोस कार्यवाही के संबंध में इंदौर अपर कलेक्टर श्रीमति सपना एम लांवेशी को ज्ञापन दिया गया. 

ज्ञापन द्वारा संज्ञान दिलाया गया कि असामाजिक लोगों द्वारा मंदीरा में जाकर अश्लील वीडियो व हरकतें तथा रील बनाकर सोशल मीडिया पर चलाया जाता हैं, जिससे सनातनी हिंदुओ की भावना को लगातार ठेस पहुंच रही हैं. धारा 295A और 298 के अंतर्गत 3 साल की सजा हैं. ऐसे कृत्य करने पर 

कलेक्टर साहब की व्यस्तता के कारण ज्ञापन अपर कलेक्टर साहब को दिया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पंडित चंद्र प्रकाश पुरोहित, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंडित हरीश वोरा, पंडित कमलेश जोशी, श्रीमति सुनीता पालीवाल, श्रीमति सीता जोशी, पंडित कपिल व्यास, पं .उमेश बागोरा, पं. रोहित व्यास, पं. सुमित बागोरा, पं कैलाश पालीवाल, पं. यश शर्मा, पंडित विवेक शास्त्री तथा श्री पालीवाल ब्राहमण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर के उत्सव मंत्री श्री पुरुषोत्तम बागोरा (बालक) सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next