इंदौर : यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए विशेष स्वच्छता सप्ताह के आह्वान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने विधानसभा 4 के शहीद भगत सिंह मंडल के वार्ड 69 के समाजवाद नगर स्थित बड़े रणजीत हनुमान मंदिर पर साफ सफाई कर श्रमदान किया। साथ ही मंदिर में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित श्रद्धालुओ को स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 14 जनवरी से 21 जनवरी तक धार्मिक स्थलों की साफ सफाई के लिए अभियान शुरू किया है उस ही कड़ी में इंदौर में भी सभी मंदिर एवं धर्मस्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.
22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम के भव्य दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है समग्र हिंदू समाज उत्साहित और सारा शहर राममय है भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह है. इस हेतु सभी मंदिरों में साफ सफाई कर श्रमदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़, मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जिनिवाला, पार्षद मीता रामबाबू राठौर, वार्ड संयोजक राजेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।