एप डाउनलोड करें

Indore news : मामा के स्थान पर नर्सिंग की परीक्षा देने आया भांजा, केस

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Fri, 06 Sep 2024 02:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अष्टांग कॉलेज में पकड़ाया, बिहार का है निवासी

इंदौर. अन्नपूर्णा क्षेत्र के लोकमान्य नगर स्थित शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय में मामा की जगह बिहार से आया उसका भतीजा परीक्षा देने पहुंच गया। उसने प्रवेश पत्र पर अपना फोटो लगा लिया था।

नर्सिंग काउंसलिंग बोर्ड के आदेश पर केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने कॉलेज के डॉ. अजित पाल चौहान की शिकायत पर शशांक शेखर निवासी सीतामढ़ी के खिलाफ केस दर्ज किया है। चौहान ने बताया कि 28 अगस्त को जब कॉलेज में पर्चा था तो हमारे पर्यवेक्षक ने किशोर गौतम के स्थान पर किसी और के बैठे होने की जानकारी दी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शशांक शेखर बताया। उसने कबूला कि वह पंजाब से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है।

मामा किशोर गौतम अभी बीमार है, इसलिए मामा ने कहा तो वह यहां आ गया। पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन को रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा। कॉलेज प्रबंधन ने कहा ये हमारी परीक्षा नहीं है, नर्सिंग काउंसलिंग बोर्ड से बात की जाएगी। उस दिन बोर्ड की तरफ से जवाब नहीं मिला। मंगलवार शाम बोर्ड ने कॉलेज प्रबंधन को कहा कि रिपोर्ट दर्ज करवाएं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next