इंदौर :
अ.भा. पुलक चेतना मंच और जैन महिला जागृति मंच अंजनि नगर शाखा द्वारा एरोड्रम रोड स्थित सुखदेव नगर बगीचे में फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सुनीता अजमेरा, निर्मला गंगवाल, रेखा पाटनी, भारती गोधा, सुनीता कासलीवाल, शीला जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी, जिन्होंने इन सभी पौधों की पेड़ बनने तक अर्थात बड़े होने तक देखभाल करने का संकल्प भी व्यक्त किया।
मंच की प्रवक्ता पद्मा सेठी ने पालीवाल वाणी को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महिला जागृति मंच द्वारा वर्षाकाल में ऐसे कार्यक्रम निरंतर किए जाएंगे। अंत में आभार माना रेखा पाटनी ने।