इंदौर. श्रमण संस्कृति के महामहिम समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से दयोदय चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में नगर के दान वीर बीड़ी वाला परिवार के सर्वश्री नरेंद्र कुमार आजाद कुमार डॉ अशोक कुमार, डॉ राकेश जैन राजीव जैन, एवं डॉ दीपक जैन के द्वारा रेवती रेंज में बनवाए जाने वाले प्रदेश का सबसे बड़ा सहस्त्र कूट जिनालय का शिलान्यास आज रविवार को दोपहर 1:30 बजे मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज, मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज एवं आर्यिका दुर्लभमति माताजी के ससंध के मंगलमय सानिध्य एवं ब्रह्मचारी अभय भैया के निर्देशन में संपन्न होगा।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नरेंद्र जैन पप्पाजी (बीड़ी वाले) ने बताया कि समारोह में आने जाने के लिए कालानी नगर, छत्रपति नगर, तिलक नगर आदि
स्थानों से निशुल्क आने जाने की बस की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी । राजेश जैन दद्दू ने समाज जन से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ ले।