एप डाउनलोड करें

indore news : इंदौर शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष की मांग : वरना कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा : पूर्व सचिव शेख शाकिर मसूदी

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Thu, 28 Mar 2024 12:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

मध्य प्रदेश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मुस्लिम समाज कांग्रेस को 90 प्रतिशत वोट देते हैं, इंदौर शहर कांग्रेस में अध्यक्ष के साथ 6 कार्यवाहक अध्यक्ष हैं, लेकिन एक मुस्लिम को भी शहर में कोई भी स्थान नही दिया गया हैं. जिससे मुस्लिम कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष हैं.

उक्त बात मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव शेख शाकिर मसूदी ने कही हैं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मांग की है कि जल्द ही मुस्लिम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी ससमान कम से कम 2 लोगो को इंदौर शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जाए.

आगे कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी को सिर्फ मुस्लिम समाज के वोट ही चाहिए उन्हें कब सम्मान नही दोगे?. साथ ही शेख शाकिर मसूदी ने आगे कहा कि इंदौर जैसे बड़े शहर में ऐसे लोगो को कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पद से नवाजा गया हैं, जो अपना वार्ड तो दूर अपना बूथ तक नही जीता सकते हैं. उन्हें ससम्मान कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी गई है और जो मुस्लिम समाज के कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस को थोकबंद वोट 90 प्रतिशत से ज्यादा देते हैं या दिलाते है उन्हें ठेंगा दिखा दिया गया हैं.

शेख शाकिर मसूदी ने आगे कहा है कि समय रहते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लोकसभा चुनावों से पहले इंदौर शहर को भी कम से कम 2 कार्यवाहक अध्यक्ष पद देवे. जिससे कि उन्हें भी अपना हक और सम्मान मिल सके. अन्यथा अगर समाज के वोट बिखर गए तो निश्चित ही कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next