एप डाउनलोड करें

Indore news : 7 करोड़ की कार इंदौर आई : 15 कारों का सभी एक सा नंबर 8000

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 17 Apr 2024 11:22 PM
विज्ञापन
Indore news : 7 करोड़ की कार इंदौर आई : 15 कारों का सभी एक सा नंबर 8000
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

अमीरों और शौकीनों के शहर इंदौर में पिछले दिनों बेंटले कंपनी की 7 करोड़ की बेंटायगा कार आई है. इस कार को इंदौर में रजिस्टर्ड करवाने के लिए सिर्फ टैक्स के रूप में ही 90 लाख चुकाए गए हैं. दुनिया की सबसे तेज इस एसयूवी कार में सुरक्षा और सुविधा के हर फीचर मौजूद हैं.

लंदन से विशेष ऑर्डर पर तैयार यह कार दिल्ली होते हुए इंदौर पहुंची है. आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस कार को इंदौर के उद्योगपति तपन अग्रवाल ने कोल कॉर्पोरेशन प्रा.लि. के नाम पर रजिस्टर्ड करवाया है. इस कार का नंबर एमपी09-डीजे-8000 है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 करोड़ रुपए है. टैक्स आदि खर्च मिलाकर इस कार की ऑनरोड कीमत करीब 7 करोड़ रुपए होगी.

15 कारों का कारवां

अग्रवाल के कार कारवां में 15 लक्जरी कारें शामिल हैं. इनमें रोल्स रॉयस से लेकर बेंटले, फेरारी, पोर्शे, मेबेक सहित अन्य कारें शामिल हैं. ये सभी कारें विदेशों से भारत मंगवाई गई हैं. इन सभी कारों का एक सा नंबर 8000 ही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next