एप डाउनलोड करें

Indore news : श्री श्रीविद्याधाम विद्याधाम पर भगवान शिवाशिव की आराधना में हुआ रतजगा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 09 Mar 2024 11:48 PM
विज्ञापन
Indore news : श्री श्रीविद्याधाम विद्याधाम पर भगवान शिवाशिव की आराधना में हुआ रतजगा
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम परिसर पर शिव नवरात्रि के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में आश्रम के 21 विद्वानों, 151 वेदपाठी बटुकों  एवं सैकड़ों भक्तों ने चारों प्रहर आराधना की और पूजा के दौरान भगवान शिव का आम, अंगूर, अनार, संतरा, गन्ना, पान एवं अन्य फलों के रस से रूद्राभिषेक भी किया। 

आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, यदुनंदन माहेश्वरी, पं. दिनेश शर्मा एवं  राजेन्द्र महाजन ने बताया कि शुक्रवार संध्या को 108 दीपों से महाआरती के बाद चारों प्रहर विशेष आराधना का क्रम शुरू हुआ, जो शनिवार सुबह 6 बजे तक चला। इसके पूर्व अभिषेकात्मक रूद्राभिषेक में भी सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। शिवरात्रि के उपलक्ष्य में परिसर स्थित शिव मंदिर पर भगवान भवान.

121 विद्वानों एवं सैकड़ों भक्तों ने की चारों प्रहर पूजा-अर्चना–फलों के रस से किया रूद्राभिषेक

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next