एप डाउनलोड करें

Indore News : मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय की छात्रा अदिती साहू ने जीती अभ्यास मंडल की चलित मंजूषा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 25 Oct 2024 12:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भ्यास मंडल द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित

इंदौर. अभ्यास मंडल द्वारा  कान्ह-सरस्वती नदी हेरीटेज वॉक एवं विद्यालयीन वाद- विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं एवं प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण एवं प्रमाणपत्रों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. विजेताओं में अदिति साहू, ललित नागर, यश व्यास, पार्थ भोंगे, आराध्य व्यास, नाव्या चांडक, मुद्रिका दुबे, आर्यवीर जैन  रहे.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुनिल सोमानी कुलगुरु ओरियंटल यूनिवर्सिटी थे. जिन्होंने अपने उदबोधन में कहा आज युवाओं को समय प्रबंधन की नितांत आवश्यकता है. एक अच्छा समय नियोजक ही सफल इंसान बनता है. उन्होंने अभ्यास मंडल का उदाहरण देते हुए कहा की आज के समय मे सामाजिक उत्तरदायित्व एवं शहरहित की चिन्ता करने वाले निस्वार्थ संगठन उदाहरण है.

युवाओं के लिए जो आज भी शहर हित सामाजिक प्रतिबध्दता एवं समय प्रबंधन और बगैर सरकारी सहायता से अपने प्रकल्पों को पूरी मौलिकता से निभा रहे हैं. वहीं कान्हा सरस्वती हेरीटेज वॉक की जानकारी स्वप्निल व्यास ने दी. वादविवाद प्रतियोगिता की जानकारी आदित्य प्रताप सिंह ने प्रदान की. 

कार्यक्रम का संचालन वैशाली खरे ने किया. अतिथि को प्रतिक चिन्ह पीसी शर्मा ने प्रदान किया. आभार अशोक कोठरी ने माना. कार्यक्रम में अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, सचिव माला सिंह ठाकुर, सुनिल व्यास, नके उपाध्याय, पल्लवी अढाव, दीप्ति गौर, हरेराम वाजपेई उपस्थित रहे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next