इंदौर :
अयोध्याधाम में भगवान श्री राम विराजमान हो चुकें है। दर्शनों हेतु भक्त लगातार पहुंच रहे हैं और जो पहुंचने की तैयारियां कर रहे हैं तो उनके लिए खुशखबरी है कि वे सिर्फ एक हजार रुपए में श्री रामलला के अयोध्याधाम जाकर दर्शन कर सकते हैं।
रेल्वे या अन्य कोई एजेंसी नहीं बल्कि बीजेपी ने केवल एक हजार रुपये में अयोध्या आने-जाने, रहने-खाने और दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई है।
बीजेपी ने अपने सभी सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि ,वे अपने-अपने क्षेत्र से उन सभी लोगों को अयोध्या ले जाने की व्यवस्था करें, जो लोग भगवान श्री राम के दर्शन करना चाहते हैं। यह योजना आज 23 जनवरी 2024 से शुरू होकर 25 मार्च 2024 तक चलेगी।
बीजेपी के मुताबिक 1000 रुपये की राशि केवल इसलिए रखी गई है, जिससे देश का हर एक नागरिक श्री रामलला के दर्शन कर सकें। इस यात्रा पर आने वाला शेष खर्च पार्टी नेता या सांसद-विधायकों के द्वारा वहन किया जाएगा।