इंदौर : मध्यप्रदेश ज्योतिष एवं विद्वत परिषद व भारद्वाज ज्योतिष एवं आध्यात्मिक शोध संस्थान द्वारा धर्म, ज्योतिष व आध्यत्म गुरु आचार्य पण्डित रामचंद्र शर्मा वैदिक के शिष्य एवं गुरुभक्तों द्वारा 13 जुलाई 2022 बुधवार को प्रात : गुरुनिवास पर गुरुपर्व वैदिक विधिविधान से मनाया जाएगा. इस अवसर पर भगवान वेदव्यासजी, भगवत्पाद आदि शंकराचार्य जी एवम शृंगेरी जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री भारती तीर्थजी महास्वामी व जगद्गुरु श्री विधुशेखर भारती के चित्र का पंचोपचार विधि से पूजन-अर्चन वैदिक विद्वानों द्वारा वेद पारायण तथा बाद में गुरुभक्तों व शिष्यों द्वारा गुरूपाद पूजन होगा. आचार्य शर्मा वैदिक गुरु दर्शन,पूजन,गुरुतत्व का महत्व एवम शृंगेरी शारदा पीठ की अविच्छिन्न आचार्य परम्परा पर प्रकाश डालेंगे.