एप डाउनलोड करें

सेवन स्टार रेटिंग में इंदौर को मिले 5 स्टार : भोपाल : उज्जैन : औंकारेश्वर थ्री स्टार रेटिंग

इंदौर Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Tue, 19 May 2020 07:51 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 5 स्टार वाले शहरों में छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर : गुजरात का राजकोट : सूरत शामिल

 मध्यप्रदेश के ग्वालियर : खंडवा, महेश्वर : सरदारपुर : हातोद, बंधनवार : शाहगंज वन स्टार

 खरगोन : बुरहानपुर : ओंकारेश्वर : पीथमपुर : छिंदवाड़ा : कांटाफोड़ : कटनी : सिंगरौली थ्री स्टार

इंदौर । आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नतीजों में इंदौर के साथ साथ पांच अन्य शहरों को भी फाइव स्टार रेटिंग का दर्जा मिला है। इंदौर में सुंदरीकरण के कार्य बड़े पैमाने पर करने के दौरान जांच करने आए अफसरों ने यहां के कार्यों की तारीफ की थी लेकिन नतीजा आशा अनुरूप नहीं रहे। फिर भी इंदौर वासियों को इस उपलब्धि पर बधाई। विकास में नित्य नई इबारत लिखने में महारथ हासिल कर चुके इंदौर ने एक बार फिर आज स्वच्छता और अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए देशभर में शहरों की रैंकिंग होती है, इसमें नवी मुंबई के साथ इंदौर को 5 स्टार रैंकिंग में स्थान मिला। इंदौर 3 बार सफाई में नंबर वन का अवॉर्ड जीतने वाले इंदौर को इस बार 7 स्टार रेटिंग में से 5 स्टार मिला हैं। इसके साथ ही इंदौर 5 स्टार पाने वाले टॉप 6 शहरों में शामिल हो गया है। आज 19 मई 2020 को दोपहर दिल्ली से जारी रिपोर्ट में मध्यप्रदेश का सिर्फ इंदौर ही इस लिस्ट में अपना स्थान बना पाया है। लॉकडाउन के बाद सबसे स्वच्छ शहरों की लिस्ट जारी होगी, इसमें इंदौर के पास चौका लगाने का अच्छा मौका है। वहीं, उज्जैन और प्रदेश की राजधानी भोपाल को थ्री रेटिंग मिली है। इस बार 5 स्टार रेटिंग वाले शहरों में छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर, कर्नाटक का मैसूर, महाराष्ट्र का नवी मुंबई और गुजरात के दो शहर राजकोट और सूरत शामिल हैं। स्टार रेटिंग में मध्यप्रदेश के कुल 18 शहर शामिल हैं, जिसमें 5 स्टार में एकमात्र इंदौर शहर शामिल हैं। इसके अलावा थ्री स्टार में 10 और वन स्टार में 7 शहरों ने स्थान पाया है।

● भोपाल : उज्जैन : औंकारेश्वर थ्री स्टार- ग्वालियार : खंडवा : महेश्वर वन स्टार

नई दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्टार रेटिंग के परिणाम घोषित किए। इस बार भी 5 स्टार से ही संतोष करना पड़ा। जबकि 7 स्टार के लिए निगम अधिकारियों ने खुब मेहनत की लेकिन नतीजा आशा अनुरूप नहीं रहा। वहीं, थ्री स्टार में भोपाल, मालवा-निमाड़ के उज्जैन, खरगोन, बुरहानपुर, ओंकारेश्वर, पीथमपुर शहर शामिल हैं। छिंदवाड़ा, कांटाफोड़, कटनी और सिंगरौली भी इस लिस्ट में हैं। वन स्टार रेटिंग में ग्वालियर, खंडवा, महेश्वर, सरदारपुर, हातोद, बंधनवार और शाहगंज ने अपना स्थान पक्का किया है। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next