एप डाउनलोड करें

इंदौर कोरोना अपडेट : सोमवार लॉक के बाद भी 24 घंटे में 628 नए संक्रमित मरीज मिले, अब तक 959 जनों की कोरोना से मौत

इंदौर Published by: Pulkit Purohit-Ayush Paliwal Updated Tue, 30 Mar 2021 01:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । लॉकडाउन फिर सोमवार लॉक के बाद भी प्रदेश में सबसे ज्यादा खतरा इंदौर शहर के कई मोहल्लों में देखने को मिला। इंदौर में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। सोमवार देर रात 12 बजे आई रिपोर्ट में यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 628 नए संक्रमित मरीज मिले। पिछले साल का रिकार्ड तोड़ते हुए कल के दिन यह पूरे कोरोना काल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। देर रात 3751 टेस्ट में से 3113 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 628 पॉजिटिव तो 8 रिपीट पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 367 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। अभी भी जिले में 3545 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से ज्यादातर का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार कल फिर दो जनों की मौतों के साथ अब आंकड़ा 959 तक पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्थास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर म.प्र. डॉ. बी. एस. सैत्या ने 29 मार्च 2021 को कोरोना बुलेटिन जारी किया। सुविधानुसार चार्ट देखे :

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next