एप डाउनलोड करें

Indore City : मल्हारगंज पुलिस की त्वरित कार्यवाही 8 घंटे के अंदर 8 साल की बालिका को ढूंढ निकाला

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Mon, 19 Jan 2026 12:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

थाना मल्हारगंज में अपराध क्रमांक 16/2026, धारा 137(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत दर्ज अपहरण की सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की गई।

प्रकरण में अपहर्ता शिवन्या यादव, पिता दलजीत सिंह यादव, उम्र 08 वर्ष, के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के तत्काल बाद पुलिस टीम द्वारा गंभीरता से जांच प्रारंभ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के द्वारा बच्ची को सकुशल ढूंढ निकाला। 

पुलिस की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के मात्र 08 घंटे के भीतर बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया। दस्तयाबी उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

उपरोक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक गुंजन पटेल, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश, प्रधान आरक्षक पूर्णिमा, प्रधान आरक्षक स्वर्णजीत ,आरक्षक राहुल, आरक्षक प्रेम सिंह, आरक्षक रमेश, आरक्षक मॉन्टी एवं आरक्षक लोकेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बालिका पूर्णतः सुरक्षित एवं स्वस्थ है। परिजनों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की गई।

पुलिस आमजन की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।

पुलिस थाना मल्हारगंज

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next