एप डाउनलोड करें

हंसदास मठ पर दूल्हे के रूप में मावे एवं सूखे मेवों से सजे हंसेश्वर महादेव

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Tue, 02 Aug 2022 11:15 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर आज श्रावण के तीसरे सोमवार को  हंसेश्वर महादेव का दूल्हे राजा के रूप में मावा और सूखे मेवे से मनोहारी श्रृंगार किया गया। मठ पर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में श्रावण मास के उपलक्ष्य में सुबह विद्वान आचार्यों द्वारा महामृत्युंजय महामंत्र जाप, अभिषेक, पूजन के अनुष्ठान किए जा रहे हैं।

मठ के पं.पवनदास शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मठ स्थित सभी देवालयों का आकर्षक श्रृंगार किया गया। सुबह से ही मठ पर भक्तों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया था। संध्या को हंसेश्वर महादेव का मावे एवं सूखे मेवे तथा फूलों एवं पत्तियों से दूल्हे के रूप में मनोहारी श्रृंगार किया गया।  विधायक संजय शुक्ला ने भी संध्या को श्रृंगार दर्शन कर मठ की आरती में भाग लिया। देर शाम तक भक्तों का मेला जुटा रहा। श्रावण मास में मठ पर पूरे माह सुबह अभिषेक-पूजन एवं जाप तथा संध्या को रूद्राभिषेक एवं श्रृंगार के आयोजन जारी हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next