इंदौर : शिवोदया वेलफेयर सोसायटी द्वारा देवास नाका ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में देवासनाका स्थित पानी की टंकी के पास, न्यू लोहामंडी पर निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। सोसायटी की प्रमुख भावना नितिन अग्रवाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ समाजसेवी पवन सिंघल क्रेन, सोम्या ग्रुप के प्रवेश अग्रवाल एवं ट्रांसपोर्ट एसो. के अध्यक्ष छतरसिंह भाटी ने किया। शिविर में शंकरा नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने 352 मरीजों की आंखों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक औषधि, चश्में के नंबर एवं आपरेशन के लिए चयनित किया। अधिकांश मरीज ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कर्मचारी, ट्रक ड्राइवर, क्लीनर एवं अन्य सहयोगी हैं। इनमें से 154 मरीजों का चयन मोतियाबिंद आपरेशन के लिए किया गया। चयनित मरीजों के आपरेशन शंकरा आई सेंटर पर निःशुल्क किए जाएंगे। शिविर में अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।