एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज में अनुकरणीय पहल : आपकी सेवाओं के प्रति नमन

इंदौर Published by: अनिल बागोरा-पुलकित पुरोहित Updated Sat, 04 Nov 2023 01:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अनिल बागोरा-पुलकित पुरोहित

इंदौर : 

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के पूर्व भंडार मंत्री और ख्याति प्राप्त वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवीलाल जी पुरोहित (ग्राम. बडा़ भाणुजा) ने समाज में कई सामाजिक-धार्मिक कार्यों की शुरुआत करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहराया. एक बार फिर सामाजिक परम्परानुसार सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए श्रीमती केशर बाई पुरोहित की स्मृति में एक कढाव जिसका वजन लगभग 80 किलो जिसमें 250 लीटर का का उपयोग कर सकते हैं. एवं एक सिंगल गैस भट्टी पालीवाल समाज को समर्पित की गई. जिसकी अनुमानित लागत 11000 रूपए हैं.

इस अवसर पर सर्वश्री पूर्व भंडार मंत्री देवीलाल पुरोहित, वर्तमान भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, पूर्व कार्यकारणी सदस्य मुकेश उपाध्याय, सुरेश दवे एवं शिक्षा मंत्री रेवाशंकर पुरोहित, कोषमंत्री शिवलाल पुरोहित, भवनमंत्री जितेन्द्र जोशी (जीतु), आरके जोशी, हीरा दवे, मनोज बागोरा, रमेश जोशी सहित कई समाजबंधु मौजूद रहे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next