● वरिष्ठ पत्रकार राजेश मिश्रा, जीएस यादव, केके शर्मा (’गुड्डडू’), सलिल जैन व अन्य साथियों को खोया है, तुमने चंदा उगाने के सिवाय क्या किया है...!
इंदौर : कोरोना महामारी में पत्रकारों की एक के बाद एक मौत होने और जिला प्रशासन के सामने मुंह तक नही खोलने वाले पत्रकारों के स्वंभू नेतृत्व कर्ताओं इस दौर में मैं तुम्हारी गलती कभी नहीं मानता. ये तुम्हारे नीचे फैले उन रेलों ओर दलाली के कारण हो रहा है जिन गलत कामो को तुम पत्रकारों के नेता बनकर अंजाम देते हो. दिनभर ।ब् कमरों में बैठकर चंदा उगाई करने वालो कभी बाहर निकलो ओर फील्ड के साथियों को देखो...जिसको तमाम सपने दिखाकर तुम नेता बन गए. अरे तमाम नियमों की बात करने वालो समय-समय पर ज्ञानवर्धक बाते करने वालो फील्ड के पत्रकार की ये स्थिति है कि दो से तीन दिन उसके कपड़े भी नहीं बदल पा रहा है. रोज 500 से 700 की पीपीई किट कहा से लाए. क्योकि उनकी इतनी सेलेरी ही नही है. बगैर सुरक्षित संसाधनों में फील्ड का पत्रकार रोज अस्पताल से लेकर तमाम केविड मरीजो को कवर-कवर कर रहा हैं. तुम चंदा उगाते रहो...हम मरते रहेंगे...हमने इलाज के आभाव में गुड्डडू शर्मा, राजेश मिश्रा, सलिल जैन, जीएस यादव, रउफ खान को खोया है. कल ओर भी साथियो को खो देंगे...लेकिन एक बात ध्यान समय जब करवट लेगा तो अंजाम भी भुगतने को तैयार रहना...सुना है जिनकी शहर में तूती बोलती थी उन्हें भी शमशान-कब्रिस्तानों में जगह नहीं मिली। फिर तुम किस खेत की मूली हो...मेरी नजर में तुम चंदा चोर थे...चंदा चोर हो और चंदा चोर ही रहोगे...!
● भूपेंद्र नामदेव...✍️
पत्रकार, इंदौर-मोबाइल संवाद : 9893043490