एप डाउनलोड करें

प्रभु परशुराम अन्नकूट महोत्सव में उमड़ी ब्राह्मणों की भीड़

इंदौर Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Sun, 17 Nov 2019 10:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

एकता का संकल्प लेकर वार्ड स्तर पर युवा इकाई का गठन की घोषणा

इंदौर। (सुरज जोशी की कमल से...✍)सर्वब्राह्मण समाज के तत्वाधान में प्रभु परशुराम अन्नकूट महोत्सव में विशाल ब्राह्मणों के ब्राह्मण समाज के विकास ओर वार्ड स्तर पर युवा ईकाई का गठन करने का संकल्प लिया गया। सर्वब्राह्मण समाज ने संकल्प लिया कि समाज कि संगठन को घर-घर तक पहुंचाने के लिए वार्ड स्तर पर युवा परिषद का गठन करेंगे। जिससे समाज के जरूरतमंद परिवारों का सक्षम परिवार का संपर्क बनेगा और साथ ही आरक्षण सुधार आंदोलन के लिए समाज को जागृत करने का काम करेगा। समाज के सचिव श्री विकास अवस्थी, कोषाध्यक्ष लालजी तिवारी ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसार प्रभु परशुराम अन्नकूट महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए और ब्राह्मण एकता का संकल्प लिया साथ ही समाज द्वारा संचालित शिक्षा सहयोग प्रकोष्ठ को और समृद्ध बनाने की चर्चा की गई जिससे जरूरतमंद विद्यार्थियों की ओर अधिक से अधिक मदद की जा सके।

आपकी रही गरिमापूर्ण मौजूदगी

कार्यक्रम के अतिथि देवास समाज अध्यक्ष श्री संजय शुक्ला, मंदसौर समाज अध्यक्ष श्री अरुण शर्मा मौजूद थे। विशेष रूप से सर्वश्री संयोजक सत्यनारायण सत्तन, विधायक संजय शुक्ला, रमेश मेंदोला, मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता, प्रहलाद किशोर मिश्रा, एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा, सुरेन्द्र वाजपाई, अशोक चतुर्वेदी, सत्येन्द्र शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रमोद ओझा, मार्गदर्शकगण राधेश्याम शर्मा (गुरुजी), वीरेंद्र शर्मा, गजेंद्र नारायण बिल्लोरे, रामचंद्र शर्मा (वैदिक), केके पांडे, प्रकाश व्यास, आशीष त्रिवेदी, केदार शर्मा, नरेंद्र तिवारी, सुरज जोशी, प्रकाश जोशी, राजेश जोशी, पालीवाल वाणी से सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, शिक्षा मंत्री अनिल दवे, भवन मंत्री गोपीलाल व्यास, पालीवाल समाज कार्यकारिणी सदस्य सुरेश जोशी, धर्मनारायण पुरोहित, मुकेश जोशी, कैलाश दवे, महेश जोशी, विशाल पुरोहित, पवन जोशी, घनश्याम जोशी, कालु दवे, गोलु जोशी, मुकेश पांडे, विजय जोशी, घनश्याम वैष्णव सहित समाज के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक पांडे ने किया ओर आभार श्री अंकित त्रिवेदी ने माना।

● यादगार रहा आयोजन-दिखी एकता

प्रभु परशुराम अन्नकूट महोत्सव की संपूर्ण व्यवस्था शुरू से आखरी तक युवा परिषद की टीम 2019 ने सुचारू रूप से संभाली। महाआरती श्री गोपाल पुजारी, श्री दीपक शर्मा संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों से कराई। प्रभु परशुराम अन्नकूट महोत्सव में उमड़ी ब्राह्मणों की भीड़

ने एकता का संकल्प लेकर वार्ड स्तर पर युवा इकाई का गठन की घोषणा पर सर्वत्र भूरी-भूरी प्रशंसा हुई, इससे संगठन को काफी मजबूती मिलेगी ओर सोशल मीडिया से संगठन की गतिविधियों में ओर तेजी आएगी। संगठन की चर्चा आज विश्वस्तर पर होने लगी है। 

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next