एप डाउनलोड करें

कोरोना रिटर्न? कोरोना बुलेटन ने बढ़ाई चिंता, एक दिन में मिले 5 केस

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 23 Sep 2021 02:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. वक़्त के साथ दूसरी लहर से जद्दोजहत के बाद कैसे तैसे कोरोना संक्रमण पर काबू पाकर जीवन को वापस पटरी पर लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे और धीरे धीरे ही सही काफी हद तक स्तिथि सुचारु होने लगी थी पर आज भी कोरोना बुलेटन ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं. जिले में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले गिनती के हो लेकिन लोगों की लापरवाही से खतरे को नाकारा नहीं जा सकता. जिसके साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 23 हो गयी है. संक्रमण पर काबू तो पा लिया गया है, लेकिन लोगों की लापरवाही के चलते संक्रमण फिर बढ़ सकता है. इसलिए सभी मास्क और 2 गज दूरी का विशेष ध्यान रखें. इंदौर में लगातार दूसरे दिन 22 सितम्बर को 5 नये कोरोना संक्रमित , 5 रिपीट पाजीटिव, 8,521 टेस्ट में से 8,458 नेगेटिव, 53 खारिज, 1 डिस्चार्ज. मौजूदा पाजीटिव बढकर 23, सैंपल लिये 8,504, अब तक 25,15,296 टेस्ट, म.प्र. में 63,214 टेस्ट में 12 नये संक्रमित जिसमें 5 इंदौर, 3 जबलपुर, 2 भोपाल, 1-1 नरसिंहपुर और निवाडी के 90 मौजूदा पाजीटिव. लेकिन लोगों की लापरवाही के चलते संक्रमण फिर बढ़ सकता है. 

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

ये भी पढ़ें :  Mutual Funds Investment: करना चाहते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश, तो यहां जानिए कौन से फंड्स हैं निवेश के लिए बेहतर...!

यह भी पढ़े : 29 साल की उम्र में महिला ने सेव कर लिए 7 करोड़ रुपये, बताये बचत के 5 तरीके, जिन्हे अपनाकर आप भी बन सकते है करोड़पति!

 यह भी पढ़े : इंटरनेट से 5 मिनट में शुरू कर सकते हैं पैसा कमाना, जाने कैसे करें कमाई

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next