इंदौर : पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री किशनलाल जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती गंगाबाई जोशी (ग्राम. आमली) का आज दिनांक 14 मार्च 2022 सोमवार को इदौंर में दुखद निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 15 मार्च 2022 मंगलवार को सुबह 8 : 30 बजे निज निवास 74 शहीद हेमू कॉलोनी, किला मैदान रोड, इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी. आप सर्वश्री बंसीलाल जोशी, महेश जोशी की पूजनीय माताजी एवं समय जोशी, मिहिर जोशी की दादीजी थी. उक्त जानकारी एव्डवोकेट श्री मोहनलाल बागोरा एव सांवरिया रामायण मंडल के सचिव श्री सचिन व्यास ने पालीवाल वाणी को दी.
श्रद्वाजंलि : वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती गंगा बाई जोशी को पालीवाल ब्राह्मण समाज, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था दवे ग्रुप, इंदौर मेरी पहचान सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की हैं.