इंदौर.
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवक श्री हीरालाल पिता प्यारचंद जी पुरोहित (ग्राम. अरनिया जोशी) का कल दिनांक 10 अक्टूबर 2024 गुरुवार को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार सुबह 10.00 बजे निज आवास 307, वृंदावन कॉलोनी इंदौर से प्रस्थान होकर रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री गोपाल पुरोहित, शंभूलाल पुरोहित, सत्यनारायण पुरोहित, भगवती लाल पुरोहित के पूज्यनीय पिताजी एवं अनुराग पुरोहित, हेमंत पुरोहित, सतीश पुरोहित, दीपक पुरोहित तथा कार्तिक पुरोहित के दादाजी और बालकिशन जी दवे (ग्राम. बामन टुंकड़ा) के ससुरजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री कैलाश भोलीराम दवे एवं श्री अनिल बालकृष्ण बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.