इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री हुकमीचंद्र पिता मोड़ीराम जी पुरोहित (ग्राम. तीरों का धायला) का आज दिनांक 24 मई 2021 को निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 11 बजे कालानी नगर, एरोड्रम रोड़ से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री नारायण पुरोहित, नंदकिशोर पुरोहित के पूजनीय पिताजी, व शंकरलाल पुरोहित, चुन्नीलाल पुरोहित, अखिलेश पुरोहित (पीएस इंदौर अध्यक्ष), रेवाशंकर पुरोहित (पीएस इंदौर कोषमंत्री), शिवनारायण के काकाजी तथा अंशूल, नमन दादाजी थे. आप बहुत ही सौम्य मधुर व्यवहार व्यक्तित्व के धनी थे. आपके अचानक चले जाने से समाज को अपूरणीय क्षति हुई, उक्त जानकारी पालीवाल समाज इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पुरोहित-जेतपुरा ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️