इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की मातृशक्ति श्रीमती राधा बाई पति ब्रह्मलीन श्री रमेश चंद्र जी व्यास (ग्राम. खांखला) का आज दिनांक 8 जून 2024 शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 8 जून 2024 शनिवार को शाम 4. 00 बजे निज निवास 915 स्क्रीम नंबर 51 (संगम हॉस्पिटल के समाने वाली गली) इंदौर, मध्य प्रदेश से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री गणेश लाल व्यास की भाभीजी, उदयलाल व्यास, मनीष व्यास, देवेन्द्र व्यास की पूजनीय माताजी एवं ब्रह्मलीन वासुदेव जोशी, ब्रह्मलीन सेवाराम जोशी व प्रेमनारायण जोशी तथा ब्रह्मलीन पुरूषोत्म जोशी और जुगलकिशोर जोशी, सत्यनारायण जोशी (ग्राम. बामन टूंकड़ा) की बहिन थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री वरदीचंद्र जी भटृ एवं श्री धर्मेन्द्र जी जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.