एप डाउनलोड करें

श्री योगेंद्र नारायण जी जोशी का अस्थि संचय कार्यक्रम आज

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 07 May 2022 12:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री योगेन्द्र नारायण पिता नाथूलाल जी जोशी (ग्राम. सालेरा) का कल दिनांक 6 मई 2022 शुक्रवार को निधन हो गया था.

जिनका अस्थि संचय का कार्यक्रम आज दिनांक 7 मई 2022 शनिवार को सुबह 7 : 00 बजे निज निवास 210, सीएच स्कीम न. 74 सी, अपोलो हॉस्पिटल इंदौर से प्रस्थान होकर 7 : 30 बजे रामबाग मुक्तिधाम पर रखा गया हैं. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री प्रमोद जोशी (प्रमोद प्लास्टिक इंदौर) ने पालीवाल वाणी को दी.

● शोकाकुल परिवार : देवेंद्र जोशी (बड़े भाई), मयूर जोशी, कीर्ति जोशी, प्रिया बागोरा (पुत्र-पुत्री), आयुष जोशी (बड़े पापा) एवं जोशी परिवार (ग्राम.सालेरा) 

● निज निवास : 210, सीएच स्कीम न. 74 सी, अपोलो हॉस्पिटल, इंदौर, मध्यप्रदेश 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next