एप डाउनलोड करें

भाजपा ने दीपक से कमल तक का सफर : मैदानी कार्यकर्ताओं से ही तय किया

इंदौर Published by: Ayush Paliwal Updated Mon, 27 Sep 2021 03:09 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विचारमंच द्वारा माल्यार्पण एवं संगोष्ठी

 इंदौर. भारतीय जनता पार्टी ने अपने मैदानी और समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर ही दीपक से कमल तक का सफर तय किया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारे विश्व को एक करने का संदेश दे रहें हैं। एकात्म वाद और चरैवेती चरैवेती के संदेश को मोदीजी ने सारे विश्व तक पहुंचाने का संकल्प किया हुआ है। यहीं कारण है कि आज भाजपा का परचम देश दुनिया में फहरा रहा है।

पं. दीनदयाल विचार मंच की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय की 105 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भंवरकुआं स्थित दीनदयाल उपवन स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने उक्त विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मंच की ओर से अध्यक्ष राजेंद्र गर्ग,महामंत्री अवधेश भाटी, राजू सेवा भारती, रमाकांत तिवारी,दौलतराम कनेरिया राजेंद्र सेठिया, इविप्रा के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, दुलीचंद गोधा, रजत गर्ग, किशोरीलाल लश्करी, बाबू शेखावत, बाबूलाल मोरे, अयाज पहलवान, मुन्ना बेग तथा महिला मंच की ओर से पूर्व पार्षद तारादेवी गर्ग, रूचि कछवा आदि मौजूद थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next