एप डाउनलोड करें

इंदौर में तीन महिलाओं से चेन लूटकर भागे बाइक सवार : देवास में हुई वारदात से मिले सुराग

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 29 Oct 2021 08:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : पूर्वी क्षेत्र में पिछले दो दिन के भीतर बाइक सवार बदमाश तीन महिलाओं से चेन लूट कर फरार हो गए हैं. त्योहारों के बीच चेन लूट की वारदातों ने पुलिस प्रशासन को परेशान कर दिया है. पुलिस द्ववारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कड़ियां जोड़ी गयी तो पता चला बदमाश देवास की ओर भागे हैं. देवास में भी इसी तरह वारदात हुई है.

इससे इरानी गैंग पर शक गहराने लगा हैत्र एसपी (पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक पुलिस ने तीनों घटनाओं में शामिल बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज निकाल लिए हैं. पूर्वी क्षेत्र से तीनों एएसपी और सीएसपी की टीमों को तलाश में लगाया गया है. उन बदमाशों की जानकारी जुटाई जा रही है जो पहले चेन लूट में शामिल रहे हैं और हाल में जेल से रिहा हुए हैं. जांच में पता चला जिस तरह हीरानगर, लसूड़िया और तिलकनगर में घटना घटी उसी तरह देवास में भी वारदात को अंजाम दिया है.

ऐसे ही हुलिए एवं इसी पैटर्न पर बदमाशों ने इंदौर में निम्न घटनाओं को दिया अंजाम 1. लसूड़िया में लूटी चेनः स्कीम-78 निवासी 46 वर्षीय सुधा से बाइक सवारों ने उस वक्त चेन लूट ली जब पति राकेश मिश्रा के साथ ट्रेनिंग सेंटर जा रही थी. बदमाशों ने सुधा को धक्का दिया और चेन लेकर फरार हो गए. 2. तिलकनगर में वृद्धा को लूटाः तिलकनगर में किराना व्यवसायी हितेश जैन की 73 वर्षीय मां प्रतिभा से दो तोला वजनी चेन लेकर फरार हो गए. हितेश के मुताबिक मां घर के बाहर बैठी हुई थी. बदमाश पहले रैकी कर निकल गए. दोबारा आए और बाइक रोकी. पीछे बैठा बदमाश उतरा और चेन लेकर भाग गया. 3 हीरानगर में घर के पास लूटाः सुखलिया निवासी नीलम दुबे से बदमाशों ने उस वक्त चेन लूट ली जब वो घर के पास स्थित किराना दुकान की ओर जा रही थी. पति नरेंद्र दुबे के मुताबिक बदमाश करीब डेढ़ तोला वजनी चेन ले गए है. किसी को भी इन हुलिए वाले बदमाशों को जानकारी हो, शीघ्र इंदौर पुलिस को संपर्क करें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next