एप डाउनलोड करें

भाजपा नेता श्री प्रदीप पालीवाल का आकस्मिक निधन- अंतिम यात्रा कल

इंदौर Published by: रोहित पालीवाल Updated Sun, 22 Jan 2017 04:03 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के युवा समाजसेवी, भाजपा नेता श्री प्रदीप पिता अशोक पालीवाल (ग्राम. विठ्ोली) ंइदौर वालों का आज 22 जनवरी को आकस्मिक निधन हो जाने से शहर में गहरा शोक छा गया। कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को सुबह 9.30 पर आपकी अंतिम यात्रा निवास स्थान 1, राम नगर मुसाखेड़ी इंदौर से जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर दाह संकार होगा। पालीवाल वाणी समुह, श्री मामादेव जी मंडल सहित समस्त पदाधिकारी साथीगण, विभिन्न संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए श्री चारभुजानाथ जी से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा का परम शांति एवं पालीवाल परिवार को यह दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें।

श्री प्रदीप पालीवाल को श्रद्वाजंलि अर्पित

श्री प्रदीप पालीवाल को सर्वश्री श्री नरेन्द्र मोदी विचार मंच के मावली युवा अध्यक्ष श्री सत्यनारायण पालीवाल, मांगीलाल पालीवाल, भोलीराम पालीवाल, मुकेश पालीवाल, लोकेश पालीवाल, सुनील पालीवाल, भुपेन्द्र पुरोहित, राजु जोशी, कैलाश पालीवाल, रोहित पालीवाल, ललीत पुरोहित, अखिलेश जोशी, उमेश जोशी, सुरज जोशी, सुखलाल जोशी, सुमित ठाकुर सहित, मेनारिया महिला मंडल इंदौर, पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष मुकेश जोशी एवं समस्त पदाधिकारीगण, पालीवाल वाणी समुह, श्री मामादेव जी मित्र मंड़ल, मेनारिया युवा जेएमडी, श्री पालीवाल मेवाड मंडल भोपाल, मेनारिया ब्राह्मण समाज, पालीवाल संस्था, पालीवाल समाज कोणावटी चैराई राज., मेनारिया ब्राह्मण समाज महिला मंड़ल इंदौर, तरूण महाराज ग्रुप, कट्टर हिन्दु महाराज ग्रुप, पालीवाल ब्राह्मण नवयुवक मंड़ल, जय श्री परशुराम, ब्रह्म शक्ति नवयुवक मंडल, सांई ज्योति फाउंडेशन, श्री शिव भक्त रामायण मंडल, संस्था युवा, संस्था मेंवाड़ ग्रुप से राधेश्याम व्यास, जगदीश व्यास (महाराज), संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप, रामयाण भजन मंडल, पालीवाल मैत्री प्रयास, बागोरा ग्रुप, चारभुजा सेवा मंडल, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, मुसाखेडी के राजा, हिन्दु वीर, वंदे मातरम् ग्रुप मेंवाड, विप्र फाउंडेशन वल्भनगर, पालीवाल सौशल ग्रुप, वंदे मातरम् ग्रुप, पालीवाल मित्र मंडल, मेवाड महासंघ, संस्था मेंवाड, स्मार्ट रूडेडा, जागृत हिन्दु संगठन, श्री गुटकेश्वर भक्त मंडल, श्री चारभुजा भक्त मंडल, मां सर्वशक्तिमान भजन मंडल, छप्पन इंदौरी फैन्स क्लब, हमारा ब्राह्मण परिवार, पालीवाल समाज गुजरात, ब्राह्मण विकास परिषद, भेरूनाथ मानस मंडल, जय श्री परशुराम सेना, परशुराम ग्रुप, पालीवाल ब्राह्मण समाज, ब्रह्मण एकता मंच, मेंवाड पालीवाल समाज

मीडिया सेंटर

पालीवाल वाणी, श्रीजी प्रेस क्लब नाथद्वारा, हल्दी घाटी प्रेस क्लब, राजसमंद टाइम्स, न्यूज एनटीडी राजसमंद, मेनारिया संदेश, नवदुर्गा मीडिया, खबरें तेज रफतार से, सिंघम पत्रिका न्यूज, पालीवाल न्यूज, मारो राजस्थान, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल न्यूज, पालीवाल किरण, पालीवाल कम्यूनिकेशन, पालीवाल दिशा, परशुराम संदेश, एमपी समाचार टाइम्स, संवाददाता मध्यप्रदेश, ग्रामीण अंचल खबरें, परशुराम संदेश, ऊँकारेश्वर न्यूज, इंदौर मेरी पहचान, इंदौर न्यूज, एसआर न्यूज रिर्पोटर मध्यप्रदेश की ओर से आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया।

पालीवाल वाणी ब्यूरो से रोहित पालीवाल

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next