इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर का प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भव्य अन्नकुट महोत्सव धुमधाम से मनाया जा रहा है। आज प्रभु श्री चारभुजानाथ जी के मंदिर में ठाकुर जी के दरबार महाप्रसादी का भोग लगाया गया। तद्पश्चातृ महाआरती के बाद समाजजन महाप्रसादी ग्रहण करने धर्मशाला पहुंच रहे है। श्री चारभुजानाथ मंदिर में आकर्षित करती हुई विद्युत सज्जा की गई जो देखते ही बनती है। धर्मशाला के बाहर भी विद्युत की झालर लगाकर समाजजनों का मन जीतने में कार्यकारिणी अव्वल रही। श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में श्री पालीवाल रामायण मंड़ल, पालीवाल भजन मंड़ल, श्री पालीवाल बजरंग मंड़ल के कलाकारों ने प्रभु के दरबार में गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर अपनी सेंवाएं दे रहे है। www. paliwalwani.com *पालीवाल वाणी की नई पेशकश न्यूज रोज अपटेड*
पालीवाल वाणी ब्यूरों से देवीलाल जोशी