एप डाउनलोड करें

श्री चारभुजानाथ पदयात्रा 27 को प्रस्थान करेगी-गौ रक्षा का संदेश भी देगे

इंदौर Published by: Sunil Paliwal Updated Sat, 20 Aug 2016 03:08 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पलीवाल वाणी ब्यूरों से सुनील पालीवाल
इंदौर। श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल एवं पालीवाल बंधु इंदौर की सःशुल्क भव्य पदयात्रा 27 को इंदौर से श्री चारभुजानाथ (गढ़बोर) राजस्थान के लिए ब्रह्मम मूहुर्त सुबह 5 बजे प्रभु मिलन के साथ 27 अगस्त से 13 सितम्बर तक निरंतर चलने वाली पैदल यात्रा को श्री चारभुजानाथ मंदिर प्ररिसर, पालीवाल धर्मशाला, 42, महाराणा प्रताप मार्ग, जुना तुकोगंज इंदौर से प्रस्थान करेगी। श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल एवं पालीवाल बंधु इंदौर के सर्वश्री तपन व्यास, राजेश बागोरा, ज्ञानेंद्र आंजना, जगदीश व्यास, बबलू भट्ट, मोनू जोशी, कमलेश व्यास ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल एवं पालीवाल बंधु इंदौर के तत्वाधान में विगत 29 वर्षोे से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हमारे आराध्य देव प्रभु श्री चारभुजानाथ की कृपा से सःशुल्क पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में विभिन्न मार्गों से पदयात्री शामिल होकर प्रभु के जत्थे को विशाल बना देते है। इनकी सद्भावना एक मिशाल के रूप विख्यात है।

प्रभु के आशीवाद से आगे बढ़ते है

श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल एवं पालीवाल बंधु इंदौर सहित विभिन्न ग्रामों से पदयात्री एक दिन पहले ही दिनांक 26 को श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर इंदौर में जागरण, भजन, कीर्तन ओर भक्ति भाव का जब्बा दिखाते हुए पदयात्री श्रद्वालुजन रात्रि विश्राम करते हुए दिनांक 27 अगस्त को ब्रह्मम मूहुर्त में सुबह प्रभु की भक्ति में हनुमान चालीसा, चतुर्भूज पच्चीसी पाठ एवं मंगला आरती के पश्चात् यात्रा अपने निर्धारित मार्गों से होते श्री चारभुजानाथ (गढ़बोर) के लिए प्रस्थान करेगें। कुल 18 दिनों की कठिन यात्रा के बाद प्रभु से मिलन होता है तो मानों भक्तों के सारे अरमान पूरे हो गए। जयघोष के गगनबुंदी जयकारों से प्रभु का स्वागत करते है।
पदयात्रा का मार्ग:- पदयात्रा 27 अगस्त 2016 को प्रात: 5.00 बजे श्री चारभुजानाथ मंदिर 42, जुना तुकोगंज, इंदौर से प्रारंभ होकर इमली बाजार, राजवाडा, खजुरी बाजार, बड़ा गणपति, कालानी नगर, ऐराड्रम रोड़, बिजासन होते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इस वर्ष पदयात्रा का महत्व

श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल एवं पालीवाल बंधु इंदौर के सर्वश्री तपन व्यास, राजेश बागोरा, ज्ञानेंद्र आंजना ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि इस वर्ष पदयात्रा की यहां विशेषता रहेगी कि गौभक्त सेवक पंड़ित श्री योगेश पुरूषोत्त बागोरा यात्रा मार्ग पर धर्मप्रेमी जनता को गौ माता की रक्षा करने के लिए संदेश देते हुए साथ चलेगे। वही भक्त मंड़ल रात्रि विश्राम के पूर्व वृक्षारोपण कर पेड़ पोधे लगाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करते हुए प्रर्यायवरण बचने का संदेश देगे। जो एक महत्वूर्ण पहल है। ऐसी पहल हर हिन्दु समाज के जागरूक लोगों को करना चाहिए।

पदयात्रा में शामिल के लिए संपर्क करें

तपन व्यास-09425069171, राजेश बागोरा-09425351709, ज्ञानेंद्र आंजना-07024135008, जगदीश व्यास-09425900550 , बबलू भट्ट-07869550972, मोनू जोशी -09926282828, कमलेश व्यास-09630781711
प्रेरणा स्त्रोत - ब्रह्ममलीन श्री शम्भूलाल तुलसीरामजी व्यास (महाराज)
निवेदक - श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल एवं पालीवाल बंधु, इन्दौर
आयोजक - आप और हम समस्त पद यात्री
जय चारभुजा री चालो चारभुजा री चालो चारभुजा री
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
?Sunil Paliwal-Indore M.P.?
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...?

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next