इंदौर। अखिल भारतीय श्री मेनारिया पालीवाल ब्राह्मण युवक-युवती निःशुल्क परिचय सम्मेलन आगामी तिथि 12-13 मई को गांधी हाल परिसर, एम.जी रोड़ इंदौर, मध्यप्रदेश में होने वाले आयोजन को लेकर श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल समाज परिसर इंदौर में मेनारिया एवं पालीवाल समाज बंधुओं के साथ एक आवश्यक बैठक आहुत की गई। इस बैठक में अखिल भारतीय श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता ने शिरकत दी। परिचय सम्मेलन को लेकर प्रथम आवेदन फार्म का वितरण हुआ। आवेदन फार्म में इंदौर से लेकर मेंवाड़ तक सभी प्रतिनिधियों को प्राथमिकता से स्थान दिए जाने की चर्चा होती रही, जिसकी सभी ने सराहना की। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर गंभीर गहन विचार-विमर्श हुआ। आवश्यक बैठक समाप्ति के बाद स्वरूचि भोज का आनंद आमंत्रित सदस्यों ने उठाया।
इतने बढ़े आयोजन को लेकर प्रधान पुरूष ने अपने हाथों में कमान लेकर एक बार फिर मातृशक्तियों को आवश्यक बैठक में नहीं बुलाकर उनके महत्वपूर्ण विचार नहीं लिए जाने से मातृशक्तियों में घोर निराशा छा गई। जबकि समाज की तीनों श्रेणीयों में मातृशक्तियों का दबदबा किसी से छिपा नहीं है। फिर भी बैठक में नहीं बुलाएं जाने की चर्चा होती रही...क्योंकि तीनों श्रेणीयों में महिला मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी मौजूद है।
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...निःशुल्क सेवा में तत्पर
09977952406-09827052406- Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी की नई पेशकश न्यूज रोज अपटेड
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...