इंदौर। राष्ट्रीय गौरव महाराणा प्रताप ट्रॉफी का 2017 का आज शाम 4 बजे ऋतुराज गार्डन, छावनी में स्पर्धा शुभारंभ होगा। इंदौर कॉपोरेशन पॉवर लिफ्टिंग एसो. इंदौर के तत्वाधान में 41 वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर्स पुरूष/महिला पॉवर लिफ्टिंग चेम्पियनशीप 7 से 9 जूलाई तक आयोजित की जा रही है। श्री राम स्पोर्ट्स ग्रुप एवं युवा किसान संघ ने आयोजित होने वाले सभी आयोजन में सभी खेलप्रेमियों से अनुरोध किया है कि समय निकालकर आयोजन स्थल पर खिलाडियों को प्रोत्साहित करें। व्यवस्थापक समिति में मीडिया प्रभारी सुरेश दवे, अर्पित पालीवाल, कोमल पाटीदार, प्रवीण शर्मा, दवेन्द्र जोशी, हितेश पुरोहित, मनीष जोशी, जितेन्द्र मालवीय, मनोज वर्मा, मोनू सोनकर, मोहित चौहान, मृत्यजंय गाईन आदि अतिथि सत्कार में पुरूषोत्तम बागोरा, राजेश बागोरा, सुमित पालीवाल, धर्मेन्द्र पालीवाल, मनीष पालीवाल, दिलीप मुकाती, भीमसेन शर्मा, जितेन्द्र स्वामी, बलजीत सिंह चौहान, शैलेन्द्र प्रजापति इत्यादि होगें। आयोजन के मार्गदर्शक म.प्र. पॉवर लिफ्टिंग एसो. है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-अनिल बागोरा
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...