एप डाउनलोड करें

धरमपुरी सांवेर क्षेत्र का मुख्य राजनीतिक पॉइंट में पानी की किल्लत

इंदौर Published by: सतीश शर्मा Updated Sat, 20 May 2017 09:51 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर उज्जैन मुख्य मार्ग स्थित धरमपुरी में पिने के पानी की समस्या गहरा गई है। यहाँ की जनता अपने अपने हिसाब से पिने के पानी का जुगाड़ तुगाड करती है। ग्राम पंचायत द्वारा किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है और न ही इस समस्या को सरपंच द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। यहां के कुछ ग्रामीणों ने 181 मुख्यमंत्री हैल्प लाइन पर शिकायत भी की लेकिन पंचायत के कुछ कर्मचारियों द्वारा निराकरण के नाम पर सिर्फ कुछ आस्वासन और लिप्पा पोती की बाते सामने आती है। गौरतलब हो की धरमपुरी सांवेर क्षेत्र का मुख्य राजनीतिक पॉइंट माना जाता है यंहा विधायक मंत्री अन्य नेतागण आये दिन आते जाते रहते है किंतू इस परिसानी को किसी ने समझने की कोशिश नहीं की,पिछले कई महीनो से यहां के "नल " अपनी बीमार अवस्था के चलते सूखे पड़े है । यदि इसी तरह परिस्थिति रही तो यहाँ पानी के लिए ग्रामीणों द्वारा किसी तरह का आंदोलन किया जा सकता है।ध्यान देने योग्य बात यह है कि धरमपुरी पंचायत, स्वच्छता में नंबर 1 रहे इंदौर शहर से मात्र 15-20 मिनट की दुरी पर है।

सतीश शर्मा (क्राइम दर्पण)✍

09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...



और पढ़ें...
विज्ञापन
Next