एप डाउनलोड करें

भारत से पंगा बांग्लादेश को पड़ेगा महंगा : 43 वस्तुओं पर बढ़ाया वैट

देश-विदेश Published by: paliwalwani Updated Sun, 05 Jan 2025 12:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बांग्लादेश. भारत-बांग्लादेश के रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा पर लगाम लगाने को लेकर भारत सरकार की तरफ से कई बार कहा गया. लेकिन बांग्लादेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.

यही कारण है कि बांग्लादेश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. बांग्लादेश को अपनी स्थिति को सुधारने के लिए 43 वस्तुओं पर वैट बढ़ाना पड़ा है. बांग्लादेश के हालात किसी से छिपे नही है. यहां अर्थव्यवस्था में थोड़ी जान फूंकने के लिए आवश्यक वस्तुओं पर अतिरिक्त वैट वसूला जाएगा.

इनमें दवाएं, दूध पाउडर, बिस्कुट, जूस, फल, साबुन, मिठाई, मोबाइल फोन कॉल, इंटरनेट का उपयोग, होटल और रेस्तरां में भोजन, हवाई टिकट, सिगरेट और तंबाकू शामिल हैं. NBR के एक अधिकारी ने बताया कि यह कदम IMF की तरफ से निर्धारित शर्तों को पूरा करने के लिए उठाया जा रहा है. इसके मुताबिक चालू वित्त वर्ष के लिए अतिरिक्त 12,000 करोड़ रेवेन्यू जनरेट किया जाएगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next