एप डाउनलोड करें

पत्नी से भिड़ने की सजा : दुबई शासक को भरने होंगे 5550 करोड़, बीवी ने शेख पर लगाया था हत्या की कोशिश का आरोप

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 24 Dec 2021 08:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लंदन (एजेंसी)। दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम को लंदन हाई कोर्ट ने अपनी पूर्व पत्नी और दो बच्चों के साथ हिरासत की लड़ाई को निपटाने के लिए 5550 करोड़ रूपये देने का आदेश दिया है। जज ने कहा है कि जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला की सौतेली बहन राजकुमारी हया बिन्त अल-हुसैन और दंपति के दो बच्चों को दिए जाने वाले रकम का मुख्य मकसद उनकी आजीवन सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

जज ने कहा है कि वह सुरक्षा के सिवा कुछ भी नहीं मांग रही है। जज ने शेख को तीन महीने के भीतर हया को उसकी ब्रिटिश हवेली के रखरखाव के लिए 2525 करोड़ रूपये का एकमुश्त पेमेंट करने का आर्डर दिया है।

सुरक्षा के लिए 112 करोड़ देने को कहा था

संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख को 14 साल की जलीला की शिक्षा के लिए 30 करोड़ रूपये और 9 साल के जायद और 96 करोड़ रूपये बकाया राशि प्रदान करने के लिए भी कहा गया था। उन्हें बच्चों के भरण-पोषण और वयस्क होने पर उनकी सुरक्षा के लिए सालाना 112 करोड़ रूपये का भुगतान करने के लिए भी कहा गया था।

हया को मरवाने को चाहते थे शेख?

करीब सात घंटे की गवाही के दौरान 47 साल की हया ने कहा है कि एकमुश्त भुगतान एक साफ ब्रेक की इजाजत देगा और शेख के अपने और उनके बच्चों पर पकड़ को हटा देगा। उन्होंने कहा कि मैं वाकई में

आजाद होना चाहती हूं और चाहती हूं कि बच्चे भी आजाद रहें।

यह फाइनेंशियल समझौता उस मामले को लेकर है जब हया अप्रैल 2019 में ब्रिटेन भाग गई थी। ब्रिटेन पहुंचने के बाद एक महीने बाद हया ने शेख को तलाक देने को कहा था। उन्होंने कहा था कि शेख उन्हें मरवाना चाहते हैं। इसके बाद लंदन की अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि शेख ने हया को डराने-धमकाने का काम किया था।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next