एप डाउनलोड करें

पाकिस्‍तान में तेल की बढ़ती कीमतों के बीच कर्मचारी ने पार्किंग लाट में गधा गाड़ी लाने की मांगी अनुमति

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 04 Jun 2022 10:56 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इस्‍लामाबाद : पीटीआइ। पाकिस्‍तान में ईंधन की बढ़ती कीमतों से लोग बेहाल हैं। पेट्रो पदार्थों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के बाद पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के एक कर्मचारी ने गधा गाड़ी (donkey cart) रखने की अनुमति मांगी है। उसने प्राधिकरण के महानिदेशक को भेजे पत्र में राजा आसिफ इकबाल ने कहा कि महंगाई ने न केवल गरीबों की बल्कि मध्यम वर्ग की भी कमर तोड़ दी है। उसने सीएए पार्किंग लाट में गधा गाड़ी लाने की अनुमति मांगी है। मालूम हो कि सरकार ने एक हफ्ते बाद शुक्रवार को ईंधन की कीमतों में दोबारा बढ़ोतरी की।

महंगाई में संगठन (Civil Aviation Authority, CAA) ने परिवहन सुविधा बंद

पाकिस्‍तानी अखबार डान की रिपोर्ट के मुताबिक नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (Civil Aviation Authority, CAA) के महानिदेशक को लिखे पत्र में, राजा आसिफ इकबाल ने कहा है कि महंगाई ने गरीब और मध्‍यम वर्ग की कमर तोड़ दी है। राजा आसिफ इकबाल (Raja Asif Iqbal) 25 वर्षों से सेवा में हैं और इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Islamabad International Airport) पर काम कर रहे हैं। राजा आसिफ इकबाल (Raja Asif Iqbal) ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (Civil Aviation Authority, CAA) के महानिदेशक से सीएए पार्किंग में गधा गाड़ी (donkey cart) को लाने की अनुमति मांगी। उन्‍होंने कहा कि महंगाई में संगठन (Civil Aviation Authority, CAA) ने परिवहन सुविधा बंद कर दी है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण निजी परिवहन का उपयोग करना असंभव हो गया है। इसलिए विनम्र आग्रह है कि मुझे अपनी गधा गाड़ी (donkey cart) को हवाई अड्डे पर लाने की अनुमति प्रदान की जाए। 

अथारिटी ने बताया पब्लिसिटी स्टंट

हालांकि, सीएए (Civil Aviation Authority, CAA) के प्रवक्ता सैफुल्ला खान (Saifullah Khan) ने कहा कि स्टाफ के हर सदस्य को ईंधन भत्ता दिया जाता है। कर्मचारियों को पिक एंड ड्राप सेवा प्रदान की जाती है। हवाई अड्डे पर कर्मचारियों के लिए मेट्रो बस सेवा भी उपलब्ध है। यह आवेदन पब्लिसिटी स्टंट से ज्यादा कुछ नहीं है। वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि वह देश को दिवालिया नहीं होने दे सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ने से सरकार को काफी नुकसान हो रहा था।  

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next