वैसे तो किसी भी चीज का अधिक मात्रा में सेवन करने से हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। यदि सीमित मात्रा में कुछ चीजों का सेवन किया जाए, तो इसके फायदे भी बहुत है। ज्यादातर लोगो को लगता है कि बीयर पीने से हमारी सेहत के लिए सही नहीं है और हमें इसका सेवन कभी नहीं करना चाहिए।
परंतु सीमित मात्रा में अथवा दवाई के तौर पर इसका सेवन करने से ये हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद भी साबित होते हैं। कुछ लोगों को बीयर (Beer ke fayade) का टेस्ट बहुत ही कड़का यानी बहुत बेकार लगता है, तो वहीं कुछ लोगों को इसका टेस्ट बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। अगर आपको beer का टेस्ट पसंद नहीं है तो आप फ्रूट जूस में मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं। तो आईये आपको बताते हैं कि beer पीने के क्या – क्या फायदे होते हैं।
जानकारों की मानें तो beer एडिटिव्स और प्रिजर्वेटिव से भरी हुई है। सच्चाई यह है कि beer संतरे के रस या दूध की तरह ही पूरी तरह से प्राकृतिक है। beer को परिरक्षकों की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि इसमें अल्कोहल और हॉप्स होते हैं, दोनों ही प्राकृतिक संरक्षक होते हैं। beer में न केवल कोलेस्ट्रॉल होता है, बल्कि यह वास्तव में आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल में सुधार कर सकता है। वास्तव में, नियमित रूप से और मध्यम रूप से बीयर पीने से आपका एचडीएल/एलडीएल कोलेस्ट्रॉल अनुपात सही तरीके से झुक जाएगा।
कुछ अध्ययनों के अनुसार, एक दिन में कम beer आपके एचडीएल को 4 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है। एक शोध में सामने आया कि beer पीने से किडनी स्टोन्स बनने की आशंका कम होती है। इतना ही नहीं न्यू इंग्लैंड जनरल ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, बीयर पीने से हार्ट अटैक का खतरा थोड़ा कम हो जाता है।
यह भी कहना है कि beer पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं। एक शोध के मुताबिक, beer पीने से याददाश्त तेज होती है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है की आप रोजाना बीयर पीना शुरू कर दें। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, एक अच्छे व्यक्ति को रोजाना एक गिलास बीयर पीना फायदेमंद साबित हो सकता। लेकिन अगर आप बीमार हैं और आपकी दवाई चल रही है तो आप डॉक्टर से परामर्श लेकर ही beer पीएं। एक रिसर्च के मुताबिक, सप्ताह में 7 से 14 कप बीयर पी सकते हैं।