एप डाउनलोड करें

फर्जी PMO अफसर की मदद करने वालों पर होगी कार्रवाई : पहले से तीन केस दर्ज

गुजरात Published by: Paliwalwani Updated Mon, 20 Mar 2023 12:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गुजरात :

जम्मू-कश्मीर में फर्जी PMO अफसर की मदद करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। जेके पुलिस ने रविवार को कहा कि 2 मार्च को गुजरात के ऐसे ठग को गिरफ्तार किया गया, जो खुद को प्राइम मिनिस्टर ऑफिस यानी PMO का एडिशनल डायरेक्टर बताता था। इतना ही नहीं वह Z+ सिक्योरिटी, बुलेटप्रूफ SUV के साथ चलता था और हमेशा फाइव स्टार होटल में रुकता था। पुलिस ने कहा कि ठग को सुरक्षा मुहैया कराने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उसकी मदद करने वालों को बिल्कुल छोड़ा नहीं जाएगा।

गुजरात के रहने वाले ठग का नाम किरण भाई पटेल है। PMO का अधिकारी बनकर वह कई जगह की यात्राएं करता था। खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 2 मार्च को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उसे श्रीनगर के फाइव स्टार होटल से रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके पास से फर्जी विजिटिंग कार्ड भी जब्त किए गए। इस मामले में जब जांच की गई तो पता चला कि पटेल के खिलाफ गुजरात में पहले से तीन केस दर्ज थे।

ठग ने ट्विटर बायो में लिखा है कि उसने PhD की हुई है। हालांकि, पुलिस उसकी डिग्री को लेकर भी जांच कर रही है। किरण पटेल ने जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा फरवरी में की थी। इस दौरान उसने सभी सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाया। ठग ने अपने ट्विटर हैंडल में जम्मू कश्मीर दौरे के कई वीडियो पोस्ट किए हैं। उसके साथ CRPF के जवान भी नजर आ रहे हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next