एप डाउनलोड करें

Weather Alert : कई राज्यों में आंधी और ओले पड़ने का अलर्ट जारी, जानें अगले 4 दिनों में कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

दिल्ली Published by: Pushplata Updated Tue, 25 Apr 2023 09:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देश के कई हिस्सों में हो रही बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत पहुंचाई है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस महीने के आखिर तक भी लू की स्थिति लौटने की संभावना नहीं है और 28 अप्रैल से फिर से बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार से उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में नए सिरे से बारिश होने की उम्मीद है।

IMD ने कहा, “अगले सात दिनों के दौरान देश में लू की स्थिति रहने की संभावना नहीं है।” 26 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में और 28 अप्रैल से उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक गरज के साथ बारिश होने या ओले पड़ने का भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है। इनके अलावा, दक्षिणी राज्यों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने तमिलनाडु और केरल में अगले तीन-चार दिनों तक गरज के साथ बारिश जारी रहने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने कहा कि तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 24 अप्रैल को, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 28 अप्रैल को, केरल में 24 अप्रैल से 27 अप्रैल के दौरान और तेलंगाना में 27 अप्रैल को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं, तेलंगाना में 25 से 26 अप्रैल, मध्य महाराष्ट्र में 25 से 27 अप्रैल, दक्षिण छत्तीसगढ़ में 25-26 अप्रैल तक और पूर्व मध्य प्रदेश में 26 अप्रैल को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।

दिल्ली में सुहावना रहा मौसम

दिल्ली में मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ है। मौसम में थोड़ी ठंडक है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को भी मौसम काफी अच्छा रहा और इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश

राजस्थान के भी कुछ इलाकों में रविवार को आंधी और हल्की बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों में ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि 26-27 अप्रैल को राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जिसके बाद 26 अप्रैल को दक्षिणी भागों जैसे उदयपुर कोटा और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं बादल गरजना, तेज हवाएं और हल्की बारिश की संभावना है। शर्मा ने बताया कि 27-28 अप्रैल के बीच जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने साथ कहीं-कहीं धूल भरी आंधी, तेज हवाएं और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की अधिक संभावना है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में वर्षा होने से 28 अप्रैल से राज्य के ज्यादातर भागों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next