नई दिल्ली : किसी भी कपल के रिश्ते की मजबूती के लिए भरोसा सबसे ज्यादा जरूरी होता है. लेकिन कुछ लोग रिलेशन में ऐसी धोखेबाजी करते हैं जिसके खुलासा होने पर जीवनभर के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है. ऐसा ही एक महिला ने अपने पति को साथ किया है और फिर उस शख्स ने पूरी कहानी लोगों के साथ शेयर की है.
लैपटॉप में मिले न्यूड फोटोज : ‘द सन’ की खबर के मुताबिक एक शख्स ने जब अपनी पत्नी का लैपटॉप खोला तो वह दंग रह गया. उसके लैपटॉप में पति के गोल्फ पार्टनर दोस्त के साथ पत्नी के न्यूड फोटोज थे. पति ने बताया कि वह और उसकी पत्नी दोनों की उम्र 48 साल है लेकिन उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि पत्नी उसके साथ धोखेबाजी कर रही है. शख्स ने बताया कि मेरा गोल्फ पार्टनर हमारी ही बिल्डिंग में रहता है और हम अक्सर एक-दूसरे से किताबें भी शेयर करते रहते हैं. मेरी पत्नी किताबें लेने के बहाने उसके घर जाती रहती है. शख्स के मुताबिक दोस्त की उम्र 50 साल है और वह एक तलाकशुदा आदमी है, जिसका एक जवान बेटा भी है.
पत्नी ने बदला अपना हुलिया : पति ने आगे कहा कि लॉकडाउन के दौरान मेरी पत्नी ने दोस्त के काम में हाथ बटाना शुरू कर दिया था और उसके साथ किताबों का काम करती, यहां तक कि उसकी कॉल्स का जवाब भी देती थी. लेकिन इस दौरान पति ने पाया कि उसकी पत्नी खुद को सेक्सी दिखाने की कोशिश में लगी है और लगातार जिम जाकर खुद को फिट रखना चाहती है, इससे पहले उसके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ था.