एप डाउनलोड करें

देश में डरा रही कोरोना की रफ्तार :चौथी लहर की आशंका...!

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Wed, 08 Jun 2022 10:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : भारत में कोरोना (Covid 19 Cases in India) की चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है. इसी बीच कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5000 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. लगभग तीन महीने में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना के मामलों ने 5000 हजार का आंकड़ा पार किया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड 19 के बुधवार को कुल 5,233 मामले मिले हैं। कल के मुकाबले करीब 41 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के कल 3,714 मामले सामने आए थे। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 7 लोगों की मौत भी हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,13,361 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,35,22,623 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके कारण देश की कई राज्यों सरकार ने अपने यहां फिर से सख्तियां कर दी है। ऐसा ही कुछ हाल कर्नाटक का भी है। यहां पिछले तीन महीनों के बाद सबसे ज्यादा केस मिले हैं। बीते तीन महीने के अंतराल के बाद 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 348 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही राज्य में सकारात्मकता दर बढ़कर 2.11 प्रतिशत हो गई है।

विशेषज्ञों ने दी चेतावनी : राज्य में बढ़ते कोरोना केस के बीच विशेषज्ञों ने चौथी लहर की आशंका को दूर कर दिया है। जानकारों का कहना है कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं है।

फोटो फाईल

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next