एप डाउनलोड करें

जितनी जल्दी प्रीकॉशन डोज़ लगेगा उतना हमारा हेल्थ केयर सिस्टम मजबूत बनेगा : प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Thu, 13 Jan 2022 07:30 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव अजय भल्ला, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों संग बैठक में कहा कि पहले के वेरिएंट्स की तुलना में ओमिक्रॉन तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. अमेरिका में एक दिन में 14 लाख से ज्यादा केस आए हैं. साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा है की कोरोना पर सतर्कता कम न करें लोग, संक्रमण को सीमित रखना ही समझदारी. वक्सीनशन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है की आज राज्यों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है। फ्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को 'प्रीकॉशन डोज़' जितनी ज़ल्द लगेगी उतना ही हमारे हेल्थ केयर सिस्टम का सामर्थ्य बढ़ेगा। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक अभियान को हमें और तेज़ करना है.

आज भारत लगभग 92 प्रतिशत वयस्क जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ दे चुका है। देश दूसरी डोज़ की कवरेज में भी 70 प्रतिशत के आसपास पहुंच चुका है। 10 दिन के अंदर ही भारत ने लगभग 3 करोड़ किशोरों का भी टीकाकरण कर दिया है

पिछले वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है,ये अधिक ट्रांसमिसिबल है। हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ स्थिति का आकलन कर रहे हैं। स्पष्ट है कि हमें सतर्क रहना है

ओमिक्रोन को लेकर पहले जो संशय की स्थिति थी, वो अब धीरे-धीरे साफ हो रही है। पहले जो वैरिएंट थे, उनकी अपेक्षा में कई गुना अधिक तेज़ी से ओमिक्रोन वैरिएंट सामान्य जन को संक्रमित कर रहा है

सौ साल की सबसे बड़ी महामारी से भारत की लड़ाई अब तीसरे साल में प्रवेश कर चुकी है। मेहनत हमारा एकमात्र पथ है और विजय एकमात्र विकल्प है। हम 130 करोड़ भारतीय अपने प्रयासों से कोरोना से जीतकर ज़रुर निकलेंगे

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next