एप डाउनलोड करें

लड़ाई जारी है : कांग्रेस, राहुल गांधी को सजा दी गई. यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है : उद्धव ठाकरे

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Fri, 24 Mar 2023 08:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली :

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने भी केंद्र पर निशाना साधते हुए उसके खिलाफ लड़ाई को दिशा देने की बात कही है. अपने ताजा बयान में उद्धव ने कहा, ''राहुल गांधी सदस्यता रद्द कर दी गई है. चोर को चोर कहना हमारे देश में गुनाह हो गया है. चोर और लुटेरे अब भी आजाद हैं और राहुल गांधी को सजा दी गई. यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है. पूरा सरकारी तंत्र दबाव में है. यह तानाशाही के अंत की शुरुआत है. केवल लड़ाई को दिशा देनी है.''

बता दें कि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल में राहुल गांधी की तस्वीर पर 'डरो मत' लिखा गया है. इसी के साथ ताजा ट्वीट में कहा गया है, ''राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई. वह आपके और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं. हर षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर कीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे. लड़ाई जारी है.''

शरद पवार : पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया, ''राहुल गांधी जी और कुछ महीने पहले फैजल जी की लोकसभा के सांसद के रूप में अयोग्यता संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है, जहां लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया जा रहा है. यह निंदनीय है और उन सिद्धांतों के खिलाफ है जिन पर संविधान आधारित है.''

राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म कर दी गई।

वह आपके और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं।

हर षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर क़ीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे।

लड़ाई जारी है✊️ pic.twitter.com/4cd9KfG3op

— Congress (@INCIndia) March 24, 2023

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next