एप डाउनलोड करें

Property in Noida : नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट बुक करवाने वालों के लिए खुशखबरी, जानिए क्या

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Thu, 06 Jan 2022 08:46 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कैपिटल एथेना के 900 फ्लैट खरीदारों के लिए एक राहत भरी खबर है। भारत सरकार की तरफ से बने स्वामी फंड (स्पेशल विंडो फॉर अफोर्डेबल एंड मिड इनकम हाउसिंग) से ग्रेनो वेस्ट स्थित कैपिटल एथेना रिहायशी प्रॉजेक्ट को स्ट्रेस फंड की दूसरी किस्त के तौर पर 165 करोड़ रुपये जारी हो गए हैं। पहली किस्त मई में मिली थी। स्वामी फंड से वित्तीय सहायता पाने वाला कैपिटल एथेना ग्रेटर नोएडा का पहला प्रॉजेक्ट है। बिल्डर ने इस रकम में से ग्रेनो प्राधिकरण की बकाया प्रीमियम धनराशि की दूसरी किस्त (करीब 17 करोड़ रुपये) भी दे दी है। इससे प्रॉजेक्ट के 900 खरीदारों को आशियाना जल्द मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

दरअसल 2019 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 हजार करोड़ रुपये के स्वामी फंड का ऐलान किया था। अधूरे रिहायशी प्रॉजेक्टों को वित्तीय सहायता देकर पूरा कराने की जिम्मेदारी एसबीआई कैपिटल को दी गई। इस फंड से मदद पाने के लिए कई बिल्डरों ने आवेदन किए। सबसे पहले कैपिटल एथेना को स्ट्रेस फंड से मदद मिली। स्ट्रेस फंड से मदद पाने वाला कैपिटल एथेना ग्रेटर नोएडा का पहला प्रॉजेक्ट बना। ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि एसबीआई कैप से उन परियोजनाओं को ही स्ट्रेस फंड जारी होता है, जो बनने की स्थिति में होते हैं। स्ट्रेस फंड पाने के लिए और भी बिल्डरों को आगे आना चाहिए।

पंचशील हाइनिश 2 और सिक्का ग्रुप भी कतार में

स्ट्रेस फंड से पंचशील हाईनिश टू को भी 249 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। पंचशील को पहली किस्त बीते अक्तूबर में जारी हो चुकी है। इससे प्रॉजेक्ट का निर्माण चल रहा है और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को प्रीमियम धनराशि की बकाया किस्त (करीब 34 करोड़) भी मिल गई है। पंचशील हाइनिश टू के बनने से 1300 फ्लैट खरीदारों को घर मिल सकेगा। सिक्का ग्रुप को भी स्ट्रेस फंड से स्वीकृति मिल चुकी है।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next