एप डाउनलोड करें

Petrol-Diesel के दाम फिर बढ़े : आम आदमी ने की अच्छे दिन की मांग

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Fri, 01 Apr 2022 09:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Petrol Diesel Prices Hike Today यूक्रेन और रूस युद्ध के कारण दुनिया के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। तेल का वैश्विक बाजार प्रभावित हो रहा है। इससे तेल के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में आम आदमी को फिलहाल महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 29 मार्च को फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Prices Hike) की कीमतों में इजाफा कर दिया है।  देश में महंगाई बढ़ती ही जा रही है. आज पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 50 पैसे और डीजल के दाम 55 पैसे बढ़ गए हैं, जिसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99 रुपए 11 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 90 रुपए 42 पैसे हो गई है. कल राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. चार महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद मंगलवार को पहली बार इन कीमतों में बदलाव किया गया था, जिसके बाद पिछले 6 दिनों के अंदर 5वीं बार ईंधन महंगा हुआ है. 

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)।  इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next