एप डाउनलोड करें

मन की बात अपडेट : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अनमोल बातों में कहा दवाई भी....कड़ाई भी...

दिल्ली Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 28 Mar 2021 03:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज 28 मार्च 2021 को इस साल के तृतीय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 75 वां एपिसोड है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जनता की ओर से भेजी गई चिट्ठियों पर चर्चा से की. इन चिट्ठियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं कि आपने इतनी बारीक नजर से मन की बात को सुना है और आप जुड़े रहे हैं. ये मेरे लिए बहुत ही गर्व का विषय है, आनंद का विषय है. मैं आज इस 75 वें एपिसोड के समय सबसे पहले मन की बात को सफल बनाने के लिए, समृद्ध बनाने के लिए और इससे जुड़े रहने के लिए हर श्रोता का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.

●  ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी की अनमोल वचन : 

अमृत महोत्सव दांडी यात्रा के दिन से शुरू हुआ था और 15 अगस्त 2023 तक चलेगा. ‘अमृत महोत्सव’ से जुड़े कार्यक्रम पूरे देश में लगातार हो रहे हैं, अलग-अलग जगहों से इन कार्यक्रमों की तस्वीरें, जानकारियां लोग शेयर कर रहे हैं.

कृषि में आधुनिक पद्धतियां समय की जरूरत हैं, हमने पहले ही बहुत समय गंवा दिया हैं.

एक दीप से जले दूसरा और राष्ट्र रोशन हो हमारा’...इस भावना पर चलते-चलते हमने ये रास्ता तय किया हैं...हम लोगों ने देश के कोने-कोने से लोगों से बात की और उनके असाधारण कार्यों के बारे में जाना.

आपने भी अनुभव किया होगा, हमारे देश के दूर-दराज के कोनों में भी, कितनी अभूतपूर्व क्षमता पड़ी हुई हैं. भारत मां की गोद में, कैसे-कैसे रत्न पल रहे हैं.

भारत के लोग दुनिया के किसी कोने में जाते हैं तो गर्व से कहते हैं कि वो भारतीय हैं. हम अपने योग, आयुर्वेद, दर्शन न जाने क्या कुछ नहीं है हमारे पास जिसके लिए हम गर्व करते हैं. गर्व की बाते करते हैं, साथ ही अपनी स्थानीय भाषा, बोली, पहचान, पहनावे, खान-पान उसका भी गर्व करते हैं.

ये दिलचस्प है, इसी मार्च महीने में, जब हम महिला दिवस मना कर रहे थे, तब कई महिला खिलाड़ियों ने मेडल्स और रेकॉर्ड अपने नाम किये हैं.

देश के अलग-अलग क्षेत्रों में जल्द ही नया साल भी मनाया जाएगा. चाहे उगादी हो या पुथंडू, गुड़ी पड़वा हो या बिहू, नवरेह हो या पोइला बोईशाख हो या बैसाखी. पूरा देश, उमंग, उत्साह और नई उम्मीदों के रंग में सराबोर दिखेगा.

इन सबके बीच, कोरोना से लड़ाई का मंत्र भी जरुर याद रखिए : ‘दवाई भी-कड़ाई भी’.

उसी प्रकार से हमारे कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान, आदर, थाली बजाना, ताली बजाना, दिया जलाना. आपको अंदाजा नहीं है, कोरोना वॉरियर्स के दिल को कितना छू गया था वो, और, वो ही तो कारण है, जो पूरी साल भर, वे, बिना थके, बिना रुके, डटे रहे.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next