दिल्ली : (जगदीश राठौर...✍️) मध्य प्रदेश सरकार ने आगामी पंचायत चुनाव 2014 के आरक्षण रोस्टर के आधार पर कराने की घोषणा की. इसी को लेकर कांग्रेस ने पंचायत चुनाव पर अंतरिम रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दायर की है. मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर निरंतर चल रही खींच तान कम होने का नाम नहीं ले रही है. जबलपुर में लगी याचिका पर सुनवाई हुई. जिसमें हाइकोर्ट ने सुनवाई करते हुए पंचायत चुनाव को यथावत रखा. इसके एवज में सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई, जिसमें आज सुनवाई होना था परंतु सुनवाई 14 दिसंबर 2021 तक टाल दी गई. अब कल देखना होगा कि सुप्रीम कार्ट क्या फैसला सुनाती हैं. अब 13 दिसंबर 2021 को होने वाली सुनवाई 14 दिसंबर 2021 को होगी.