एप डाउनलोड करें

Indian Journalism Awards 2025 : आजतक के संजीव पालीवाल समेत 6 पत्रकारों को मिलेगा ये ख़ास अवॉर्ड

दिल्ली Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Mon, 18 Aug 2025 10:09 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. पल्लीबानी मिशन ने भारतीय पत्रकारिता पुरस्कार 2025 (Indian Journalism Awards 2025) के लिए छह प्रतिष्ठित पत्रकारों को चुना है। यह सम्मान साहित्य, संस्कृति और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। पुरस्कार समारोह 6 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगा। इस समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

आपको बता दें कि इस साल भारतीय पत्रकारिता पुरस्कार तीन प्रमुख पत्रकारों को प्रदान किया जाएगा। आजतक के कार्यकारी संपादक संजीव पालीवाल (Sanjeev Paliwal), हिंदुस्तान (हिंदी) अखबार के प्रबंध संपादक प्रताप सोमवंशी और द लल्लनटॉप के संस्थापक संपादक सौरभ द्विवेदी को उनके पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

ओडिशा पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा : पल्लीबानी मिशन ने अपने आठवें ओडिशा पत्रकारिता पुरस्कार के लिए भी तीन पत्रकारों का चयन किया है। आर्गस न्यूज के डिजिटल संपादक संग्राम केशरी सदांगी, द हिंदू के विशेष संवाददाता सत्य सुंदर बारिक और संबलपुर के जिला संवाददाता रत्नाकर भोई को यह सम्मान दिया जाएगा।

  • समारोह में प्रमुख हस्तियां होंगी शामिल : पल्लीबानी मिशन के अध्यक्ष रामचंद्र नाथ ने कहा कि पुरस्कार समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे। पतंजलि आयुर्वेद और योग पीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप की संपादक सांत्वना भट्टाचार्य मुख्य वक्ता होंगी। यह आयोजन पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा।

पल्लीबानी मिशन का योगदान

पल्लीबानी मिशन (Pallibani Mission) लंबे समय से साहित्य, संस्कृति और पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत है। यह संगठन पत्रकारों के योगदान को मान्यता देने और उनकी उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पुरस्कार के जरिए मिशन न केवल पत्रकारों को सम्मानित करता है, बल्कि समाज में निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा देने का प्रयास भी करता है।

Sanjeev Paliwal

Sanjeev Paliwal is a veteran Hindi journalist. He has been in the news industry for 35 years and has worked with prestigious newspapers such as Dainik Jagran, Amar Ujala and Aaj as well as leading news channels like Doordarshan, BITV and IBN7/News18. He currently works at Aaj Tak as Managing Editor -- International and Sahitya Tak. A skilled orator and writer, he has penned three crime thrillers -- Mumbai Nights, Naina and Pishach as well as one romantic novel, Ye Ishq Nahin Aasaan.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next